ओके :::::: सारस्वत प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी आज होगे पुरस्कृत
प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय के रथ मेला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार सह पुस्तक मेला में सारस्वत प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को आगामी 29 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन कर पुरस्कृत किया जायेगा. यह जानकारी सारस्वत प्रतियोगिता के आयोजक रामरंजन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि मटका सजाओ प्रतियोगिता में रूमा सिंह, सृष्टी सुुमन, सुहासी […]
प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय के रथ मेला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार सह पुस्तक मेला में सारस्वत प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को आगामी 29 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन कर पुरस्कृत किया जायेगा. यह जानकारी सारस्वत प्रतियोगिता के आयोजक रामरंजन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि मटका सजाओ प्रतियोगिता में रूमा सिंह, सृष्टी सुुमन, सुहासी सुमन, संचामीनी वर्णवाल, मेहंदी प्रतियोगिता में प्राची प्रज्ञा, अंकित कुमारी, अंकिता गर्ग, प्रियंका कुमारी, रंगोली में तालाबीटी किस्कू, बिटीमयी हेंब्रम, प्रीति कुमारी, एकल नृत्य प्रतियोगिता में तान्या सिंह, निशा पाल, अक्षिता गर्ग, दिशा बजाज, ग्रुप डांस प्रतियोगिता में वृष्टि दास एवं ग्रुप, मुस्कान एंड गु्रप, सुहानी एंड ग्रुप, एकल संगीत गायन प्रतियोगिता में संस्कार सास्वत, रिमी दे, प्रिया पाल, एकल नृत्य सीनियर में निसिता घोष, अनुष्का भगत, रीतू किस्कू, निवेदिता कुमारी, ग्रुप डांस सीनियर में महिला सामाख्या, रोहनी व पूजा कुमारी, नितेश कुमार, निवेदिता कुमारी, फ्रेंसी ड्रेस में तान्या सिंह, अक्षरा, अनेसा दे, युवराज गर्ग, म्यूजिकल चेयर में अक्षिता गर्ग, सुहासी सुमन, मंजु देवी, चित्रांकन जूनियर में एथेना बनर्जी, अंकिता मंडल, सुमी मंडल एवं चित्रांकन सीनियर प्रतियोगिता में रूमा सिंह, सृष्टि सुमन, विक्रम ठाकुर क्रमश : प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सफल प्रतिभागी के रूप में चयनित किये गये हैं. जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.