Advertisement
कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मिला पानी
चार दिनों से बंद था चांदपुर का पंप हाउस पाकुड़ : न्यायपालिका की सख्ती के बाद पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा शहर के लोगों को जलमीनार से शनिवार को पीने का पानी मुहैया कराया गया. हालांकि पेयजल स्वच्छता विभाग के जलमीनार से पर्याप्त पानी नहीं छोड़े जाने के कारण मात्र डेढ़ घंटे ही पानी की आपूर्ति […]
चार दिनों से बंद था चांदपुर का पंप हाउस
पाकुड़ : न्यायपालिका की सख्ती के बाद पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा शहर के लोगों को जलमीनार से शनिवार को पीने का पानी मुहैया कराया गया. हालांकि पेयजल स्वच्छता विभाग के जलमीनार से पर्याप्त पानी नहीं छोड़े जाने के कारण मात्र डेढ़ घंटे ही पानी की आपूर्ति पाइप लाइन के जरिये की जा सकी. पेयजल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि शनिवार की सुबह भगतपाड़ा, धनुषपूजा, न्यायिक अधिकारियों के आवास, केके कॉलेज रोड आदि मुहल्लों में आधे घंटे एवं राजापाड़ा, हाटपाड़ा आदि मुहल्लों में डेढ़ घंटे पानी की सप्लाई की गयी.
सहायक अभियंता ने बताया कि स्टेप्लाइजर दुमका से मंगाया गया है और 29 मार्च से पर्याप्त मात्र में पानी की आपूर्ति की जायेगी. यहां उल्लेखनीय है कि पेयजल स्वच्छता विभाग के जलमीनार से बीते 4 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं किये जाने के मामले को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम प्रकाश पांडेय ने गंभीरता से लिया था और कार्यपालक अभियंता को 28 मार्च तक हर हाल में शहरवासियों को पाइप लाइन के जरिये पीने का पानी आपूर्ति करने का निर्देश दिया था. वहीं चार दिनों से पानी की किल्लत ङोल रहे शहरवासियों ने पानी की आपूर्ति के बाद राहत की सांस ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement