ओके… 13 किलों गांजा के साथ एक गिरफ्तार
फरक्का . फरक्का थाना क्षेत्र के एनटीपीसी मोड के निकट 34 राष्ट्रीय मार्ग पर मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने 13 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को यह सूचना मिली थी कि सरकारी बस से गांजा ले जाया जा रहा है. पुलिस ने 34 राष्ट्रीय […]
फरक्का . फरक्का थाना क्षेत्र के एनटीपीसी मोड के निकट 34 राष्ट्रीय मार्ग पर मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने 13 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को यह सूचना मिली थी कि सरकारी बस से गांजा ले जाया जा रहा है. पुलिस ने 34 राष्ट्रीय मार्ग पर बास को रोका और तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान पानटुल बरूआ के पास रखे एक थैला में 13 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है. धराया पांटुल बरूआ असम राज्य के नयाटांगलापाडा जिला बारपेटा का निवासी बताया जाता है.