ओके….. सारस्वत प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत

प्रतिभाएं नहीं होती पहचान की मोहताज – सहनी. प्रतिनिधि ,पाकुड़ : रथ मेला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार सह पुस्तक मेला के अंतिम दिन सारस्वत प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार एवं सेवानिवृत्त व्याख्याता प्रो मनमोहन मिश्र द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:03 PM

प्रतिभाएं नहीं होती पहचान की मोहताज – सहनी. प्रतिनिधि ,पाकुड़ : रथ मेला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार सह पुस्तक मेला के अंतिम दिन सारस्वत प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार एवं सेवानिवृत्त व्याख्याता प्रो मनमोहन मिश्र द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर नन्ही कलाकार तान्या सिंह द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य की मौजूद लोगों ने जमकर सराहना की. अपने संबोधन में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सहनी ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापार सह पुस्तक मेला के मौके पर सारस्वत प्रतियोगिता का आयोजन न केवल कला बल्कि कलाकारों की प्रतिभा को निखारने का एक बेहतर माध्यम साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं पहचान की मोहताज नहीं होती. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक के कदम की भी सराहना की. मेला के समापन के मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में तान्या सिंह, प्रियंका कुमारी, प्राची प्रज्ञा, रूमा सिंह, सृष्टि सुमन, अंकिता गर्ग, तालाबीटी किस्कू, बिटीमय हेम्ब्रम, दिशा बजाज, निशा पाल, प्रिया पाल, रीमी दे, अनुष्का भगत, रीतू किस्कू, रोहनी , पूजा कुमारी, नितेश कुमार, अनेशा दे, युवराज गर्ग, अंकिता मंडल,रूमा सिंह, बिक्रम ठाकुर आदि दर्जनों एकल संगीत व नृत्य, मटका सजाओं, रंगोली, फैंसी ड्रेस, म्यूजिकल चेयर, चित्रांकन आदि के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामरंजन सिंह, संजय शुक्ला आदि सक्रिय दिखे. ………….फोटो संख्या 22- प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते डीइओ व डीएसइ.फोटो संख्या 23 – पुरस्कार वितरण के मौके पर नृत्य करती नन्ही कलाकार.फोटो संख्या 24- कार्यक्रम में मौजूद लोग.

Next Article

Exit mobile version