पैनम ने बंद किया कोयला उत्खनन व परिवहन
फोटो संख्या 23 – बंद पडा पैनम का कोयला खदान. परिवहन का करीब 20 करोड़ बकाया कंपनी के पीआरओ संजय दास ने बताया कि माइनिंग ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. आगे क्या होगा यह कंपनी के उच्चाधिकारी ही बता सकते हैं. प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ापैनम कोल परियोजना ने रविवार की रात से कठालडीह कोयला उत्खनन क्षेत्र […]
फोटो संख्या 23 – बंद पडा पैनम का कोयला खदान. परिवहन का करीब 20 करोड़ बकाया कंपनी के पीआरओ संजय दास ने बताया कि माइनिंग ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. आगे क्या होगा यह कंपनी के उच्चाधिकारी ही बता सकते हैं. प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ापैनम कोल परियोजना ने रविवार की रात से कठालडीह कोयला उत्खनन क्षेत्र में उत्खनन का काम बंद कर दिया. इतना ही नहीं परियोजना द्वारा कोयले की ढुलाई सड़क व रेलमार्ग से बंद कर दी गयी है. कोयला उत्खनन बंद हो जाने से क्षेत्र में अनिश्चितता का माहौल हो गया है. इस संबंध में कोई भी आवश्यक जानकारी नहीं दे पा रहा है. पांच सौ डंपरों एवं दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. 110 ट्रांसपोर्टरों एवं डंपर मालिकों की परेशानी भी बढ़ गयी है. ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि माइंस के अचानक बंद हो जाने की कोई जानकारी पैनम प्रबंधन ने नहीं दी. ट्रांसपोर्टरों ने यह भी बताया कि पिछले दो तीन माह से परिवहन का लगभग 15-20 करोड़ रुपये कंपनी के पास बकाया है. इस समस्या को उपायुक्त के समक्ष रखा जायेगा.