ओके::पंचायत व रोजगार सेवकों के साथ बीडीओ ने की बैठक
-अपूर्ण मनरेगा योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया -मनरेगा के तहत पंचायतवार खर्च की गयी राशि की जानकारी ली गयी -शेष राशि को डीसी के नाम बैंक ड्राफ्ट बना कर वापस करने का निर्देश दिया प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड के सभागार में मंगलवार को पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं जनसेवकों के साथ बीडीओ सदानंद महतो […]
-अपूर्ण मनरेगा योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया -मनरेगा के तहत पंचायतवार खर्च की गयी राशि की जानकारी ली गयी -शेष राशि को डीसी के नाम बैंक ड्राफ्ट बना कर वापस करने का निर्देश दिया प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड के सभागार में मंगलवार को पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं जनसेवकों के साथ बीडीओ सदानंद महतो ने बैठक हुई. जिसमें मनरेगा के तहत पंचायतवार खर्च की गयी राशि की जानकारी ली गयी तथा शेष राशि को डीसी के नाम बैंक ड्राफ्ट बना कर वापस करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपूर्ण मनरेगा योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. वित्तीय वर्ष 2015-16 की योजनाओं की स्वीकृति को लेकर सूची कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीओ सीता राम मुर्मू के अलावे सहायक व कनीय अभियंता भी मौजूद थे.