खदान हैंडओवर करने की तैयारी में पैनम
निरीक्षण के लिए आमड़ापाड़ा पहुंची पंजाब इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड की पांच सदस्यीय टीम अमड़ापाड़ा : पैनम के अचानक बंद होने से हर तरफ खलबली है. रविवार रात से ही कोल माइंस में उत्खनन पूरी तरह बंद है. ढुलाई भी बंद होने के कारण सैकड़ों डंफर, हाइवा का चक्का बंद हो गया है. दूसरी ओर इलाके में […]
निरीक्षण के लिए आमड़ापाड़ा पहुंची पंजाब इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड की पांच सदस्यीय टीम
अमड़ापाड़ा : पैनम के अचानक बंद होने से हर तरफ खलबली है. रविवार रात से ही कोल माइंस में उत्खनन पूरी तरह बंद है. ढुलाई भी बंद होने के कारण सैकड़ों डंफर, हाइवा का चक्का बंद हो गया है. दूसरी ओर इलाके में यह भी चर्चा का बाजार गरम है कि पैनम के बदले अब पंजाब इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड ही इसका उत्खनन करने की तैयारी में है.
मंगलवार को पंजाब इलेक्ट्रीसीटी बोर्ड की पांच सदस्यीय टीम भी पैनम कोल माइंस के कार्यालय पहुंची थी. इस टीम का नेतृत्व एसके पूरी कर रहे थे. खबर है कि पैनम अब माइंस को बोर्ड को हैंडओवर करने वाली है. टीम के अधिकारियों ने भी पैनम कोल परियोजना के अधिकारी गौतम सामंतो से इस बाबत विचार-विमर्श किया. साथ ही अधिकारियों ने कोयला उत्खनन क्षेत्र का मुआयना भी किया. हालांकि फिर से उत्खनन कब चालू होगा और कौन इसका उत्खनन करेगा इस बात का खुलासा पूरी तरह अभी नहीं हो पाया है, इस बारे में पदाधिकारियों से भी संपर्क करने कीकोशिश की गयी लेकिन नहीं हो पाया.
अधिकारियों व कर्मियों से मिले
बोर्ड के अधिकारियों ने पैनम में काम कर रहे अधिकारियों व कर्मियों से मिल कर भी सारी जानकारी ली. कितने कर्मचारी हैं, कितने कोयले का खनन होता है, पूरी व्यवस्था पर अधिकारियों ने बात की.
ट्रांसपोर्टरों ने मांगा भुगतान
पैनम बंद हो जाने के कारण बकाये भुगतान को लेकर ट्रांसपोर्टर खासे चिंतित हैं. बोर्ड व पैनम के वरीय पदाधिकारी जब अमड़ापाड़ा पहुंचे तो उन्होंने अपने बताये भुगतान की मांग की. उनका कहना था कि पैनम ने तीन महीने से राशि का भुगतान नहीं किया है.
उत्खनन चालू करने की मांग
आलूबेड़ा के ग्रामीणों ने अधिकारियों से कोयला खदान के बंद होने के बाद उत्पन्न स्थिति की जानकारी दी तथा शीघ्र उत्खनन व परिवहन कार्य चालू करने की मांग की. बता दें कि पैनम के अचानक बंद हो जाने से हजारों लोग बेरोजगार हो गये हैं. दो दिन पहले तक गुलजार रहने वाले इलाके में सन्नाटा पसर गया है.
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से बंद हुआ है उत्खनन
मंगलवार को निरीक्षण करने आये पंजाब इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड के पदाधिकारी एसके पूरी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर उत्खनन व परिवहन कार्य को बंद किया गया है. कहा : कोल ब्लॉक की रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय में सौंपी जायेगी.