profilePicture

ओके… पेयजल समस्या से परेशान मुर्गाडांगा के ग्रामीण

फोटो संख्या 7- सड़क पर बह रहा गंदा पानी.प्रतिनिधि, हिरणपुर प्रखंड के मुर्गाडागा गांव में हरिजनटोला एवं मंडलटोला के ग्रामीण पेयजल सुविधा से वंचित है. गांव में लगभग 200 परिवार है. जहां तकरीबन 850 लोग रहते हैं. लेकिन गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं किया गया है. जिससे सड़क पर घरों का गंदा पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 8:02 PM

फोटो संख्या 7- सड़क पर बह रहा गंदा पानी.प्रतिनिधि, हिरणपुर प्रखंड के मुर्गाडागा गांव में हरिजनटोला एवं मंडलटोला के ग्रामीण पेयजल सुविधा से वंचित है. गांव में लगभग 200 परिवार है. जहां तकरीबन 850 लोग रहते हैं. लेकिन गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं किया गया है. जिससे सड़क पर घरों का गंदा पानी बहता रहता है. लोगों को पैदल चलने में परेशानी होती है. दूसरी ओर इतनी बढ़ी आबादी के लिए मात्र दो चापानल है. जिससे पेयजल संकट गहरा गया है.————————————————————क्या कहना है ग्रामीणों का.फोटो संख्या 11- सुरेश मंडल.पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग को पत्र लिखा गया. बावजूद समस्या का हल नहीं निकाला गया.- सुरेश मंडल.——————————-फोटो संख्या 10- मनोज मंडल.गांव में पेयजल की समस्या है. घरों के गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान है. – मनोज मंडल.——————————फोटो संख्या 9- ललिता देवी.दोनों टोला में लगभग 200 घर है. मात्र दो चापानल से इनकी प्यास बुझती है. – ललिता देवी.——————————फोटो संख्या 8- शांतो देवी.गरमी के दिन में पानी की समस्या बढ़ जाती है. दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है.- शांतो देवी.

Next Article

Exit mobile version