दो गुटों के बीच मारपीट, मामला दर्ज

प्रतिनिधि, हिरणपुरहिरणपुर प्रखंड के विपतपुर गांव में शनिवार की देर शाम दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. अफताब हुसैन की लिखित शिकायत पर थाना कांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 5:04 PM

प्रतिनिधि, हिरणपुरहिरणपुर प्रखंड के विपतपुर गांव में शनिवार की देर शाम दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. अफताब हुसैन की लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 44/15 भादवि की धारा 147, 148, 341, 323, 337, 307 के तहत आबीद हुसैन, मो दानिस, मो मोजाहीद, मो अमन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. अफताब ने सभी आरोपितों पर एक जुट होकर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में में नूसरत परवीन की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना कांड संख्या 45/14 भादवि की धारा 147, 148, 448, 354बी, 325 के तहत अफताब हुसैन, महताब हुसैन, असराफुल, एजाज हुसैन, शहनवाज को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने इस मामले में एजाज हुसैन, अफताब हुसैन व मो आबीद हुसैन को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version