अपनी विचारधारा बतायेगी भाजपा
पाकुड़ : रेलवे मैदान में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी ने की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी का ध्वज फहराया व भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामप्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण किया. जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने भारतीय जनसंघ से लेकर […]
पाकुड़ : रेलवे मैदान में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी ने की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी का ध्वज फहराया व भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामप्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण किया.
जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी की यात्र पर प्रकाश डाला. इसके अलावा संगठन को मजबूत बनाने, पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा श्याम प्रसाद मुखर्जी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुग्रहित प्रसाद साह, सुनील कुमार सिन्हा, वेणी प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद भगत, मानस चक्रवर्ती, हिसाबी राय, अनूप सिन्हा, पशुराम बेलानी, संपा साहा, मनोरमा देवी, प्रवीण मंडल, ब्रजेंद्र ओझा, अम्बरीश घोष, सदानंद राजवार आदि थे.