ओके… बंद जलापूर्ति योजना को चालू करने की मांग

पाकुड़ .भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह ने डीसी से बंद जलापूर्ति योजना को चालू करने तथा चापानलों की मरम्मती में तेजी लाने की मांग की है. शिकायत पत्र में श्री साह ने उल्लेख किया है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गरमी बढ़ने के साथ-साथ पेयजल की समस्या विकराल होती जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 6:03 PM

पाकुड़ .भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह ने डीसी से बंद जलापूर्ति योजना को चालू करने तथा चापानलों की मरम्मती में तेजी लाने की मांग की है. शिकायत पत्र में श्री साह ने उल्लेख किया है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गरमी बढ़ने के साथ-साथ पेयजल की समस्या विकराल होती जा रही है. उन्होंने डीसी का ध्यान आकृष्ट कराया है कि जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है. जबकि कई चापानल मरम्मती के अभाव में बेकार पडे़ हैं. पाकुड़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति योजनाओं में गड़बड़ी तथा अनियमितता के कारण उसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा. शिकायत के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में मीनी जलापूर्ति योजना का कार्य दो वर्ष पूरे होने के बाद भी ग्रामीणों को पीने का पानी अब तक नहीं मिल पाया. जिले के डांगापाड़ा, गोपालपुर, चौकीशाल, मोगलाबांध, सीतापहाड़ी आदि गांवों में मीनी पाइप जलापूर्ति योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है. शिकायत के मुताबिक संवेदकों को उक्त योजनाओं को दो वर्ष तक संचालित करने के पश्चात ग्रामीणों को सौंपना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने डीसी से जलापूर्ति योजना की जांच कराने तथा संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version