ओके…. ग्राम प्रधानों ने की तालाबों के जीर्णोंद्धार की मांग
प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के रवींद्र नगर भवन में मांझी परगना लहंती वैसी की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता कमलाकांत मुर्मू ने की. जिले के प्रधानी गांवों में बनाये गये पुराने सरकारी तालाब जो सुख गये हैं उनके जीर्णोंद्धार कराने की मांग डीसी से की गयी. गांवों में रिक्त पडे़ ग्राम प्रधान, गुडि़त, नाइकी, […]
प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के रवींद्र नगर भवन में मांझी परगना लहंती वैसी की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता कमलाकांत मुर्मू ने की. जिले के प्रधानी गांवों में बनाये गये पुराने सरकारी तालाब जो सुख गये हैं उनके जीर्णोंद्धार कराने की मांग डीसी से की गयी. गांवों में रिक्त पडे़ ग्राम प्रधान, गुडि़त, नाइकी, जोगमांझी के बहाली की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने की भी मांग की गयी. बैठक में रबी फसलों की क्षति को लेकर प्रभावित किसानों को अविलंब मुआवजा देने की भी मांग की गयी. ग्राम प्रधानों ने डीसी के माध्यम से सरकार से परंपरागत प्रधानों, नाइकी, गुडित आदि को पोषाक मुहैया कराने की भी मांग की. मौके पर जयशिव यादव, स्टेफन हेंब्रम, दिगंबर साहा, करण हेंब्रम, संझली मुर्मू, किशुन टुडू, रमेश टुडू आदि मौजूद थे. …………………………….फोटो संख्या 11 – मंचासीन वैसी के अधिकारी.फोटो संख्या 12 – बैठक में भाग लेते ग्राम प्रधान.