ओके::गौ सेवा से धन व शांति की होती है प्राप्ति : मधुसूदनाचार्य

-सात दिवसीय भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़प्रतिनिधि, हिरणपुरभारतवर्ष में गौ एवं गोशाला के नाम पर कई संस्थाएं व समितियां बनी हुई है. लेकिन गौ हत्या पर रोक नहीं लग पा रही है. गौ की सेवा से ना केवल धन वरन शांति की भी प्राप्ति होती है. यह बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 6:03 PM

-सात दिवसीय भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़प्रतिनिधि, हिरणपुरभारतवर्ष में गौ एवं गोशाला के नाम पर कई संस्थाएं व समितियां बनी हुई है. लेकिन गौ हत्या पर रोक नहीं लग पा रही है. गौ की सेवा से ना केवल धन वरन शांति की भी प्राप्ति होती है. यह बातें रवींद्र चौक के निकट आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ में मधुसूदनाचार्य महाराज ने कही. उन्होंने कहा कि गौ हमसे कुछ लेती नहीं वरन हमें देने का काम करती है. मधुसूदनाचार्य ने कहा कि आज हम अधिक लाभ पाने की होड़ में देशी गाय के बदले विदेशी गायों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विदेशी नस्ल के गायों की दूध से ज्यादा पौष्टिक देशी गाय की दूध है. उन्होंने कहा कि हमें दूसरों की बुराईयां देखने के पहले अपने अंदर की बुराइयों को दूर करना चाहिए. तभी हम बेहतर मानव कहलायेंगे. उन्होंने मौजूद लोगों को काम, क्रोध, मोह, मद व अहंकार को त्यागने की अपील की. प्रवचन के तीसरे दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. ———————————फोटो संख्या 9-प्रवचन देते मधुसूदनाचार्य फोटो संख्या 10- प्रवचन में भाग लेते श्रद्धालु.

Next Article

Exit mobile version