ओके… घंटों हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
-पंद्रह मिनट की ओलावृष्टि से आम की फसल को पहंुचा नुकसान.-जलजमाव से शहरवासी हुए परेशानप्रतिनिधि, पाकुड़ जिले में मंगलवार को हुई घंटों बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश की वजह से तालाबों व कुओं का जल स्तर बढ़ गया वहीं सड़क पर उभरे गड्ढों व नालियों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न […]
-पंद्रह मिनट की ओलावृष्टि से आम की फसल को पहंुचा नुकसान.-जलजमाव से शहरवासी हुए परेशानप्रतिनिधि, पाकुड़ जिले में मंगलवार को हुई घंटों बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश की वजह से तालाबों व कुओं का जल स्तर बढ़ गया वहीं सड़क पर उभरे गड्ढों व नालियों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लगभग दो घंटे तक हुई बारिश की वजह से मुख्य सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. बारिश के कारण व्यावसायिक कारोबार भी लगभग दो घंटे तक थम सा गया. बारिश के दौरान ओलावृष्टि की वजह से आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. बारिश के दौरान आयी आंधी की वजह से जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रही. दोपहर के लगभग तीन बजे से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बारिश के कारण जिला मुख्यालय के आधा दर्जन स्थानों पर जल जमाव होने के कारण लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया. हालांकि बारिश से गरमी से परेशान लोगों को राहत मिली. …………….फोटो संख्या 13-सड़क पर जल जमाव.फोटो संख्या 14- सड़क पर गिरा बर्फ .