आज वीरान पड़ा तिलका मांझी चौक

पाकुड़ : कभी गुलजार रहने वाला तिलका मांझी चौक पर आज सन्नाटा पसरा है. बीते एक सप्ताह पूर्व पैनम कोल परियोजना के कोयला उत्खनन एवं परिवहन बंद हो जाने की वजह से अमड़ापाड़ा वाया पाकुड़ लिंक रोड के किनारे के गांवों सहित जिला मुख्यालय के तिलका मांझी, आसनडीपा चौक पर आज सन्नाटा पसरा है. तिलका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 5:49 AM

पाकुड़ : कभी गुलजार रहने वाला तिलका मांझी चौक पर आज सन्नाटा पसरा है. बीते एक सप्ताह पूर्व पैनम कोल परियोजना के कोयला उत्खनन एवं परिवहन बंद हो जाने की वजह से अमड़ापाड़ा वाया पाकुड़ लिंक रोड के किनारे के गांवों सहित जिला मुख्यालय के तिलका मांझी, आसनडीपा चौक पर आज सन्नाटा पसरा है.

तिलका मांझी चौक, आसनडीपा आदि स्थानों में डंपर मालिकों द्वारा अपने डंपरों को खड़ा कर देने की वजह से न केवल चालकों व खलासियों वरन मोटर पार्ट्स के दुकानदारों एवं गराज मजदूरों के समक्ष भी रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई होटल व चाय दुकानें तो बीते एक सप्ताह से बंद हैं. 24 घंटे चहल-पहल रहने वाले तिलकामांझी चौक आज दिन में भी वीरान पड़ा है. डंपरों का परिचालन ठप हो जाने के कारण जिला का कारोबार भी प्रभावित हुआ है.

कमोबेश यही स्थिति अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय के पीपी मोड़, अमड़ापाड़ा बाजार की है. शाम होते ही प्रखंड मुख्यालय में सन्नाटा पसर जाता है. कोयला उत्खनन व परिवहन से जुड़े मजदूरों, कर्मियों, ट्रांसपोर्टरों के अलावे गराज मालिकों सहित चाय-पान दुकानदार व होटल मालिक इस आस में हैं कि शीघ्र कोयला उत्खनन व परिवहन चालू होगा और उनके दिन भी पूर्व की तरह पटरी पर लौट जायेंगे. यहां उल्लेखनीय है कि कोयला उत्खनन व परिवहन बंद होने के कारण डंपर मालिकों के समक्ष बैंकों में किस्त चुकाने की समस्या सामने खड़ी हो गयी है. जबकि छोटे-मोटे चाय-पान दुकानदार व होटल मालिक अपना कारोबार दूसरे स्थान पर चालू करने का मन बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version