श्रम मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा

अधिकारियों को कार्य संस्कृति में बदलाव लाने का निर्देशमहिला आइटीआइ प्रशिक्षण केंद्र के अब तक चालू नहीं होने के कारणों को जानासंवाददाता, पाकुड़स्थानीय परिसदन में श्रम मंत्री राज पलिवार ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली. मंत्री ने विभाग द्वारा पंजीकृत मजदूरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 6:03 PM

अधिकारियों को कार्य संस्कृति में बदलाव लाने का निर्देशमहिला आइटीआइ प्रशिक्षण केंद्र के अब तक चालू नहीं होने के कारणों को जानासंवाददाता, पाकुड़स्थानीय परिसदन में श्रम मंत्री राज पलिवार ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली. मंत्री ने विभाग द्वारा पंजीकृत मजदूरों के बीच सिलाई मशीन, साइकिल सहित अन्य समानों के वितरण की जानकारी ली और सूची समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होंने आइटीआइ कॉलेज के संचालन की भी जानकारी ली. साथ ही महिला आइटीआइ प्रशिक्षण केंद्र के अब तक चालू नहीं होने के कारणों को जाना. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्य संस्कृति में बदलाव लाने तथा मजदूरों की समस्याओं का त्वरित निदान निकालने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी केके दास, आइटीडीए निदेशक सुनील सिंह, स्थापना उपसमाहर्ता प्रमोद झा, श्रम अधीक्षक अर्जुन पांडेय, सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदि थे. ……………फोटो संख्या 3- बैठक करते श्रम मंत्री राज पलिवार.फोटो संख्या 4- बैठक में भाग लेते विभागीय अधिकारी.

Next Article

Exit mobile version