पचुवाड़ा सेंट्रल एवं नॉर्थ कॉल ब्लॉक में कोयला उत्खनन चालू करने सहित कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति करने की मांग.प्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ पहुंचे राज्य के श्रम मंत्री राज पलिवार को पचुवाड़ा सेंट्रल एवं नॉर्थ कॉल ब्लॉक में काम करने वाले कर्मचारियों ने बुधवार को मांग पत्र सौंपा गया. इसमें कर्मचारियों ने सेंट्रल एवं नॉर्थ कॉल ब्लॉक में कोयला उत्खनन चालू करने तथा स्थायी नियुक्ति करने की मांग की है. साथ ही कोल परियोजना के कर्मचारी प्राण प्रिय भट्टाचार्य, रूपेंद्र तिवारी, रियाज अंसारी, मताहर हुसैन आदि ने उल्लेख किया है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप कोयला खदानों का आवंटन रद्द हुआ है और पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन एवं पंश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा कोयला उत्खनन को बंद कर दिया गया. इससे तमाम कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं. कर्मचारियों ने श्रम मंत्री से कोयला खदान को चालू करने तथा सभी कर्मचारियों की शीघ्र स्थायी नियुक्ति करने की मांग की है. श्रम मंत्री ने कर्मचारियों को उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने तथा समस्याओं का हर संभव निदान निकालने का आश्वासन दिया. …………फोटो संख्या 21 – श्रम मंत्री को मांग पत्र सौंपते पैनम के कर्मचारी.
BREAKING NEWS
पैनम के कर्मचारियों ने श्रम मंत्री को सौंपा मांग पत्र
पचुवाड़ा सेंट्रल एवं नॉर्थ कॉल ब्लॉक में कोयला उत्खनन चालू करने सहित कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति करने की मांग.प्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ पहुंचे राज्य के श्रम मंत्री राज पलिवार को पचुवाड़ा सेंट्रल एवं नॉर्थ कॉल ब्लॉक में काम करने वाले कर्मचारियों ने बुधवार को मांग पत्र सौंपा गया. इसमें कर्मचारियों ने सेंट्रल एवं नॉर्थ कॉल ब्लॉक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement