मजदूरों को हक दिलाने के लिए राज्य में चलेगा ऑपरेशन इंसाफ : पलिवार

पाकुड़ : झारखंड के मजदूरों को उनका वाजिब दिलाने के लिए सरकार पूरे राज्य में ‘ऑपरेशन इंसाफ’ चलायेगी. असंगठित मजदूरों का सर्वे कराया जायेगा और उन्हें सरकार आधार आधारित कार्ड मुहैया करायेगी. कौशल विकास योजना के तहत मजदूरों को रोजगार से जोड़ा जायेगा ताकि वे आर्थिक रूप से समृद्ध हो और उनके लिए रोजगार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 5:20 AM
पाकुड़ : झारखंड के मजदूरों को उनका वाजिब दिलाने के लिए सरकार पूरे राज्य में ‘ऑपरेशन इंसाफ’ चलायेगी. असंगठित मजदूरों का सर्वे कराया जायेगा और उन्हें सरकार आधार आधारित कार्ड मुहैया करायेगी. कौशल विकास योजना के तहत मजदूरों को रोजगार से जोड़ा जायेगा ताकि वे आर्थिक रूप से समृद्ध हो और उनके लिए रोजगार का सृजन हो सके.
यह बातें बुधवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में राज्य के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने कही. मंत्री श्री पलिवार ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद असंगठित मजदूरों का सर्वे अब तक नहीं किया गया. मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के एक लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि राज्य से दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन कर रहे मजदूरों के मामले को गंभीरता से लिया गया है.
प्रदेश सरकार रोजगार मुहैया कराकर पलायन की प्रवृत्ति को न केवल रोकने का काम करेगी वरन मजदूरों के हुनर के मुताबिक उन्हें अवसर भी प्रदान करेगी. श्री पलिवार ने कहा कि श्रम विभाग को मजदूरों के हितो के प्रति जवाबदेह बनाया जायेगा और इस दिशा में काम भी शुरू किये गये है.

Next Article

Exit mobile version