महिला प्रताड़ना का मामला दर्ज
महेशपुर . प्रखंड के इंगलिश पाड़ा निवासी सकीला बीवी की शिकायत पर थाने में महिला प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने थाना कांड संख्या 77/15 भादवि की धारा 498ए, 494, 379 के तहत पीडि़ता के पति सूरज शेख को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सकीला का निकाह 13 मार्च को सूरज शेख […]
महेशपुर . प्रखंड के इंगलिश पाड़ा निवासी सकीला बीवी की शिकायत पर थाने में महिला प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने थाना कांड संख्या 77/15 भादवि की धारा 498ए, 494, 379 के तहत पीडि़ता के पति सूरज शेख को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सकीला का निकाह 13 मार्च को सूरज शेख के साथ हुआ था. कुछ दिनों बाद ही उसका पति उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली.