भागवत कथा में प्रस्तुत की गयी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व राम विवाह की झांकी
फोटो संख्या 18- झांकी प्रस्तुत करते कलाकार.प्रतिनिधि हिरणपुर : प्रखंड मुख्यालय के रविंद्र चौक के निकट आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन कलाकारों द्वारा राम विवाह एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कीझांकी प्रस्तुत की गयी. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकी की मौजूद सैकडांे दर्शकों ने सराहना की. भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ के […]
फोटो संख्या 18- झांकी प्रस्तुत करते कलाकार.प्रतिनिधि हिरणपुर : प्रखंड मुख्यालय के रविंद्र चौक के निकट आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन कलाकारों द्वारा राम विवाह एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कीझांकी प्रस्तुत की गयी. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकी की मौजूद सैकडांे दर्शकों ने सराहना की. भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ के मौके पर अपने संबोधन में मधुसूदनाचार्य महाराज ने राम विवाह प्रसंग पर चर्चा करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम कहलाये क्योंकि उन्होंने अपने मर्यादा का पालन किया. मधुसूदनाचार्य ने कहा कि जनता के हित के लिए भगवान श्री राम ने राज सत्ता त्याग दिया लेकिन वर्तमान में आज ऐसी परिस्थति है कि लोग अपने माता पिता केा धिक्कार रहे है. उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि धर्म का तिरस्कार करने से मानव को ही हानी होती है. उन्होंने मौजूद लोगों से अपने धर्म के साथ साथ कर्म का भी पालन करने की अपील की.