मूलभूत सुविधाओं से वंचित बड़तल्ला पंचायत के लोग
हिरणपुर : पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के चार साल बाद भी हिरणपुर प्रखंड के बड़तल्ला पंचायत के लोगों को शत प्रतिशत मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाया है. लगभग 17 हजार की आबादी वाली इस पंचायत में बड़तल्ला, गोसाइपुर, जामवाद, रामपुर, खुदुटोला गांव के लोगों को पानी, सड़क, सिंचाई आदि सुविधाएं नहीं मुहैया […]
हिरणपुर : पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के चार साल बाद भी हिरणपुर प्रखंड के बड़तल्ला पंचायत के लोगों को शत प्रतिशत मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाया है. लगभग 17 हजार की आबादी वाली इस पंचायत में बड़तल्ला, गोसाइपुर, जामवाद, रामपुर, खुदुटोला गांव के लोगों को पानी, सड़क, सिंचाई आदि सुविधाएं नहीं मुहैया करायी गयी है. पंचायत के गोसाईपुर गांव में एक भी चापानल नहीं है.
कमारटोला के ग्रामीणों को जर्जर सड़क पर आवागमन कर रहे हैं. पंचायत के पंजीकृत मनरेगा मजदूरों को रोजगार नहीं मिलने के कारण उन्हें काम के लिए पलायन करने को विवश होना पड़ रहा है. पंचायत के किसानों को सिंचाई सुविधा बहाल नहीं किये जाने के कारण किसान वर्षा आधारित कृषि पर निर्भर है. लो वोल्टेज के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती. उपस्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के न रहने के कारण भी पंचायतवासियों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर रहना पड रहा है.