17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायत पर पुलिस ने किया पति को गिरफ्तार

पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी कॉलोनी निवासी एक महिला की लिखित शिकायत पर महिला थाने में पति सहित सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर थाना कांड संख्या 16/15 भादवि की धारा 498ए, 323, 504, 506, 66ए/34 एवं दहेज अधिनियम के तहत पति प्राण प्रिय […]

पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी कॉलोनी निवासी एक महिला की लिखित शिकायत पर महिला थाने में पति सहित सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर थाना कांड संख्या 16/15 भादवि की धारा 498ए, 323, 504, 506, 66ए/34 एवं दहेज अधिनियम के तहत पति प्राण प्रिय भट्टाचार्य उर्फ बाबू, ससुर प्रवीर भट्टाचार्य एवं सास हंसी भट्टाचार्य को नामजद अभियुक्त बनाया है. महिला थाने की पुलिस ने आरोपी पति प्राण प्रिय भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अपनी शिकायत में नेहा ने उल्लेख किया है कि पति प्राण प्रिय द्वारा उसके नाम से सोशल मीडिया पर एकाउंट तैयार किया और अपने मित्रों को आपतिजनक मैसेज भेजा करता था. शिकायत के मुताबिक जब इसका विरोध किया गया तो पति सहित सास, ससुर द्वारा दहेज के रूप में सात लाख रुपये एवं स्कॉर्पियों वाहन की मांग की गयी. मांगें पूरी नहीं करने पर उक्त लोगों द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

शिकायत के मुताबिक प्राणप्रिय ने अपनी पत्नी को आग लगाकर जान से मारने का भी प्रयास किया था. वहीं शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि दहेज की राशि नहीं देने पर इंटरनेट के माध्यम से बदनाम करने की धमकी भी दी गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें