डीसी का आदेश : कोयला खदान में लगी आग की होगी जांच
पाकुड़ : अमड़ापाडा प्रखंड के पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक कोयला खदान में लगी आग की जांच का आदेश डीसी केके दास ने सहायक खनन पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अमड़ापाड़ा को दिया है. डीसी ने दोनों अधिकारियों को कोयला खदान में लगी आग के कारणों तथा अब तक हुए नुकसान की जांच कर रिपोर्ट जमा करने का […]
पाकुड़ : अमड़ापाडा प्रखंड के पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक कोयला खदान में लगी आग की जांच का आदेश डीसी केके दास ने सहायक खनन पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अमड़ापाड़ा को दिया है. डीसी ने दोनों अधिकारियों को कोयला खदान में लगी आग के कारणों तथा अब तक हुए नुकसान की जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है.
डीसी श्री दास ने बताय कि पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के कठालडीह कोयला उत्खनन क्षेत्र में आग लगी है और दोनों अधिकारियों को जांच कर आग को बुझाने को लेकर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं.
उक्त मामले को लेकर जब अंचलाधिकारी अमड़ापाड़ा विजय कुमार ने बताया कि कोयला खदान में लगी आग की जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. यहां उल्लेखनीय है कि पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक कोयला खदान मं आग लगने के मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया.