लोकतंत्र व अल्पसंख्यकों के अधिकार को बचाना जरूरी :हानजेला
प्रतिनिधि, पाकुड़लोकतंत्र व अल्पसंख्यकों के अधिकार को बचाने के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया प्रयासरत है. इसको लेेकर 12 अप्रैल को जिदातो मिशन मैदान में लोकतंत्र व अल्पसंख्यक अधिकार विषय पर राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह बातें शुक्रवार को स्थानीय होटल आयोजित पत्रकार वार्ता में पीएफआइ […]
प्रतिनिधि, पाकुड़लोकतंत्र व अल्पसंख्यकों के अधिकार को बचाने के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया प्रयासरत है. इसको लेेकर 12 अप्रैल को जिदातो मिशन मैदान में लोकतंत्र व अल्पसंख्यक अधिकार विषय पर राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह बातें शुक्रवार को स्थानीय होटल आयोजित पत्रकार वार्ता में पीएफआइ के कनवेनर मो हानजेला शेख ने कही. उन्होंने बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया लोकतांत्रिक मूल्यांे और अल्पसंख्यक अधिकारों को बचाने के लिए सभी नागरिकों को साथ लेकर काम कर रहा है. इस अवसर पर अब्दुल लतीफ, समीम अख्तर, मोहीबुर रहमान, मो हबीब आदि थे. ………..फोटो संख्या 5- पत्रकार सम्मेलन करते पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कनवेनर.