जंगली हाथी पहुंचा लिट्टीपाड़ा
फोटो संख्या 30- हेटबांधा गांव की ओर जाता जंगली हाथी.प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लिट्टीपाड़ा पंचायत अंतर्गत हेटबांधा एवं चोटगो गांव में शुक्रवार को एक जंगली हाथी के आने से ग्रामीणों में दहशत है. हाथी के गांव में पहुंचने की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग इधर उधर भागने लगे. हालांकि किसी प्रकार के जान माल […]
फोटो संख्या 30- हेटबांधा गांव की ओर जाता जंगली हाथी.प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लिट्टीपाड़ा पंचायत अंतर्गत हेटबांधा एवं चोटगो गांव में शुक्रवार को एक जंगली हाथी के आने से ग्रामीणों में दहशत है. हाथी के गांव में पहुंचने की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग इधर उधर भागने लगे. हालांकि किसी प्रकार के जान माल को नुकसान नहीं पहंुचाया गया. मामले की सूचना मिलते ही रेंजर कमलेश सिंह सदलबल गांव पहुंचे. वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियांे द्वारा हाथी को सुरक्षित स्थान पर भेजने को लेकर कार्रवाई की गयी. जंगली हाथी अमड़ापाड़ा प्रखंड के सिंगारसी जंगल की ओर चला गया.