जिले के 39 आरक्षी को सहायक अवर निरीक्षक में मिली प्रोन्नति
जिले के 39 जिला बल के आरक्षी को सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है.
पाकुड़ नगर. जिले के 39 जिला बल के आरक्षी को सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. नव प्रोन्नत पुलिस पदाधिकारियों के लिए सोमवार को पुलिस केंद्र में पिपिंग समारोह का आयोजन किया गया. सभी नव प्रोन्नत पदाधिकारियों को एसपी प्रभात कुमार ने स्टार लगाया और प्रोन्नति का आदेश निर्गत किया. नव प्रोन्नत पुलिस पदाधिकारियों से एसपी ने कहा कि नयी जिम्मेदारी दी गयी है. इसलिए आम जनता के साथ बेहतर संवाद कर उन्हें न्याय दिलाने में तत्परता बरतें. झारखंड पुलिस के मूल्यों को हमेशा ध्यान में रखकर कार्य करें. एसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान लोग आपके सामने अपनी समस्या लेकर आयेंगे. आपका पूरा प्रयास होना चाहिए कि उनकी समस्याओं का हल निकाला जाय. कहा कि लोगों के सामने आप ऐसी छवि बनाएं कि लोग आप से बिना डरे अपनी समस्या बता सकें.
इन्हें मिली है प्रोन्नति :
रोहित कुमार भंडारी, चंदन कुमार, कालेश्वर साव, अमित कुमार राय, नयमुल अंसारी, शांति देवी, विष्णु कुमार साहा, अशोक कुमार दास, मो उमर फारूक, गौर चंद्र दास, राजेश कुमार सिंह, नीलम कुमारी, संजू कुमारी, स्वपना कुमारी, हरिवंश साव, संजय प्रसाद गुप्ता, शंकर साह, सूरजमल कुमार पासवान, अखिलेश राम, भोला राम, मो साहिद, बंसत कुमार महतो, महादेव चौधरी, सुरेख गोप, निलनाथ सिंह, श्लोक कुमार पांडये, मजनु राम, सत्येंद्र कुमार सिंह, चरखु सिंह, अनंत राम, सालवाहन भगत, नरेश मरांडी, हीरालाल सोरेन, होपना मरांडी, संजीव कुमार टुडू, प्रम मरांडी, अभिदान बारला, मिर्जा तिग्गा, रितुल कुमार को एएसआइ में प्रोन्नति मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है