बंद रही दुकानें, नहीं चले वाहन

देवघर में आजसू नेता की हत्या को लेकर आक्रोश पाकुड़िया : ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन द्वारा आयोजित संताल परगना बंद का पाकुड़िया प्रखंड में व्यापक असर रहा. आजसू के महेशपुर विधानसभा प्रभारी दाउद मरांडी के नेतृत्व में बंद को सफल बनाने के लिए दर्जनों कार्यकर्ता बुधवार को सड़क पर उतरे. कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 3:52 AM

देवघर में आजसू नेता की हत्या को लेकर आक्रोश

पाकुड़िया : ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन द्वारा आयोजित संताल परगना बंद का पाकुड़िया प्रखंड में व्यापक असर रहा. आजसू के महेशपुर विधानसभा प्रभारी दाउद मरांडी के नेतृत्व में बंद को सफल बनाने के लिए दर्जनों कार्यकर्ता बुधवार को सड़क पर उतरे.

कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय की दुकानें बंद करायी और यातायात ठप कर दिया.

सुबह छह बजे से आजसू के आयोजित बंद का यहां व्यापक असर दिखा. बंद के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठान, पत्थर खदान क्रशर आदि में काम दोपहर एक बजे तक प्रभावित हुआ. आयोजित बंद की वजह से प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय के अलावा दुमका, पश्चिम बंगाल आदि के लिए वाहनों का परिचालन नहीं हुआ.

बंद को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. बंद को सफल बनाने सड़क पर उतरे आजसू कार्यकर्ता देवघर जिला अध्यक्ष सहित चालक की हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करो, राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था में सुधार लाओ, आजसू जिला अध्यक्ष हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराओ आदि नारे लगा रहे थे. पाकुड़िया चौक पर आजसू द्वारा जनसभा भी की गयी.

सभा को संबोधित करते हुए महेशपुर विधानसभा प्रभारी श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार कर अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है.

उन्होंने कहा कि साजिश के तहत देवघर आजसू जिला अध्यक्ष की हत्या की गयी है और यदि शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किये जायेंगे. बंद को सफल बनाने में मो इस्लाम, अशोक सिंह, प्रकाश वर्मा, नजरूल अंसारी, राजू चौबे सक्रिय दिखे.

पांच प्रखंडों में बंद का नहीं रहा असर

देवघर आजसू जिला अध्यक्ष की कि गयी निर्मम हत्या के खिलाफ आजसू द्वारा आयोजित संताल बंद का बुधवार को जिले के पांच प्रखंडों में कोई असर नहीं दिखा. जिला मुख्यालय के अलावा हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर प्रखंड में अन्य दिनों की तरह व्यापारिक कारोबार चालू रहा. यातायात भी पूर्व की भांति बहाल रही.

Next Article

Exit mobile version