फरक्का बैरेज का क्षतिग्रस्त लॉकगेट की मरम्मत शुरू
प्रतिनिधि , फरक्काफरक्का बैरेज परियोजना के क्षतिग्रस्त लॉकगेट संख्या 48, 49 व 64 की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है. बैरेज के कर्मियों द्वारा जोर शोर से मरम्मत के कार्य किये जा रहे हैं. बता दें कि दो महीने पूर्व फरक्का बैरेज के लॉकगेट संख्या 49 के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह […]
प्रतिनिधि , फरक्काफरक्का बैरेज परियोजना के क्षतिग्रस्त लॉकगेट संख्या 48, 49 व 64 की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है. बैरेज के कर्मियों द्वारा जोर शोर से मरम्मत के कार्य किये जा रहे हैं. बता दें कि दो महीने पूर्व फरक्का बैरेज के लॉकगेट संख्या 49 के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से फरक्का के आस पास सहित निकटवर्ती बंग्लादेश के सामने भी खतरा उत्पन्न हो गया था. राज्य के सिंचाई एवं विद्युत मंत्री ने क्षतिग्रस्त गेटों का मुआयना किया था और भारत सरकार को उक्त गेटों की मरम्मत कराने को लेकर पत्राचार किया गया था……..फोटो संख्या 8- लॉकगेट की मरम्मती करते कर्मी.