सरकारी क्वार्टर में मिला लिपिक का शव
लिट्टीपाड़ा . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में सोमवार को अंचल कार्यालय में पदस्थापित 58 वर्षीय लिपिक विजय मिस्त्री का शव पाया गया. सोमवार को जब कार्यालय खुला और लिपिक विजय मिस्त्री कार्यालय नहीं पहुंचे तो कर्मियों ने इस मामले की सूचना बीडीओ को दी. सूचना मिलते ही बीडीओ राजीव कुमार मिश्रा सहित अंचल […]
लिट्टीपाड़ा . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में सोमवार को अंचल कार्यालय में पदस्थापित 58 वर्षीय लिपिक विजय मिस्त्री का शव पाया गया. सोमवार को जब कार्यालय खुला और लिपिक विजय मिस्त्री कार्यालय नहीं पहुंचे तो कर्मियों ने इस मामले की सूचना बीडीओ को दी. सूचना मिलते ही बीडीओ राजीव कुमार मिश्रा सहित अंचल के अन्य कर्मी श्री मिस्त्री के सरकारी क्वार्टर पहुंचे. यहां क्वार्टर से दुर्गंध फैल रहा था. इससे शक हुआ और क्वार्टर का दरवाजा जब तोड़ा गया. सभी अंदर घुसे, तो देखा कि मिस्त्री का शव बरामदे पर पड़ा हुआ है. इसकी सूचना मिस्त्री के परिजनों को दूरभाष पर दी गयी.