नगर संकीर्तन से माहौल हुआ भक्तिमय
प्रतिनिधि, हिरणपुरशिव प्राण प्रतिष्ठा सह भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मौके पर तोड़ाई शिव मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा सोमवार पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे नगर संकीर्तन निकाला गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कीर्तन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत किये गये कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया था. नगर संकीर्तन में तोड़ाई के अलावा देवपुर, मोहनपुर, रामनाथपुर, […]
प्रतिनिधि, हिरणपुरशिव प्राण प्रतिष्ठा सह भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मौके पर तोड़ाई शिव मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा सोमवार पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे नगर संकीर्तन निकाला गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कीर्तन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत किये गये कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया था. नगर संकीर्तन में तोड़ाई के अलावा देवपुर, मोहनपुर, रामनाथपुर, डांगापाड़ा आदि के श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त थे……….फोटो संख्या 2- नगर संकीर्तन करते कीर्तन मंडली.