आंधी तूफान से उड़ा पंडाल
शिव प्राण प्रतिष्ठा सह भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर बनाया गया था पंडालप्रतिनिधि, हिरणपुरप्रखंड के तोड़ाई में आयोजित शिव प्राण प्रतिष्ठा सह भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर बनाया गया पंडाल रविवार की रात आयी तेजी आंधी व तूफान से उड़ गया. इससे हजारों रुपये का नुकसान शिव मंदिर प्रबंधन समिति को उठाना पड़ा. […]
शिव प्राण प्रतिष्ठा सह भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर बनाया गया था पंडालप्रतिनिधि, हिरणपुरप्रखंड के तोड़ाई में आयोजित शिव प्राण प्रतिष्ठा सह भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर बनाया गया पंडाल रविवार की रात आयी तेजी आंधी व तूफान से उड़ गया. इससे हजारों रुपये का नुकसान शिव मंदिर प्रबंधन समिति को उठाना पड़ा. पंडाल के उड़ जाने से कार्यक्रम को लेकर समिति के सदस्यों मंे अफरा तफरी मच गयी. आनन फानन में सदस्यों ने शिव मंदिर के निकट ही पंडाल व प्रवचन के लिए मंच आदि बनाने का काम शुरू किया…………..फोटो संख्या 3 – खेत में गिरा पंडाल.