सड़क हादसे में एक की मौत
फरक्का . सूती थाना क्षेत्र के जामतल्ला मोड के निकट 34 राष्ट्रीय मार्ग पर मोटरसाइकिल की चपेट में आने से 31 वर्षीय बबलू शेख की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को […]
फरक्का . सूती थाना क्षेत्र के जामतल्ला मोड के निकट 34 राष्ट्रीय मार्ग पर मोटरसाइकिल की चपेट में आने से 31 वर्षीय बबलू शेख की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. शाहजादपुर गांव निवासी बबलू शेख रघुनाथगंज से वापस अपना घर आ रहा था. वह बस पकड़ने के लिए जामतल्ला मोड पर खड़ा था. इसी दौरान तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने उसे धक्का मार दिया. इस घटना में उसकी मौत हो गयी.