20 मवेशी के साथ पांच बांग्लादेशी धराये
भारत की सीमा महलदारपाड़ा से पुलिस ने छापेमारी कर बांग्लादेशियों को पकड़ा दो भारतीय को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, फरक्कासूती थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत की सीमा महलदारपाड़ा से पुलिस ने गुप्त सूचना पर पांच बांग्लादेशी को सोमवार को गिरफ्तार किया है. इनलोगों के पास से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 20 […]
भारत की सीमा महलदारपाड़ा से पुलिस ने छापेमारी कर बांग्लादेशियों को पकड़ा दो भारतीय को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, फरक्कासूती थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत की सीमा महलदारपाड़ा से पुलिस ने गुप्त सूचना पर पांच बांग्लादेशी को सोमवार को गिरफ्तार किया है. इनलोगों के पास से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 20 मवेशी को भी जब्त किया है. साथ ही दो भारतीयों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बांग्लादेश के नवाबगंज के रहने वाले नासीफ शेख, मो वकील, वरजहान शेख, दिलवर शेख, सोमीउल हक तथा सूती थाना क्षेत्र अंतर्गत महलदारपाड़ा निवासी इकबाल हुसैन व मुस्तफा शेख को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी बंगलादेशियों को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी का नेतृत्व थानेदार सुब्रतो घोष ने किया. ………..फोटो संख्या 18- धराये बंगलादेशियों को जेल ले जाती पुलिस.