अरुणा बिरथरे बनीं महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष

एसपी अनूप बिरथरे की अध्यक्षता में महिला कल्याण समिति की हुई बैठक पाकुड़ : पुलिस केंद्र में मंगलवार को एसपी अनूप बिरथरे की अध्यक्षता में महिला कल्याण समिति की बैठक हुई. जिसमें समिति का अध्यक्ष अरुण बिरथरे को बनाया गया. समिति में डॉ आस्था रमन, संध्या सहाय सचिव तथा सुशीला टुडू, रायधनी पाल, नीतू कुमारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 10:51 PM

एसपी अनूप बिरथरे की अध्यक्षता में महिला कल्याण समिति की हुई बैठक

पाकुड़ : पुलिस केंद्र में मंगलवार को एसपी अनूप बिरथरे की अध्यक्षता में महिला कल्याण समिति की बैठक हुई. जिसमें समिति का अध्यक्ष अरुण बिरथरे को बनाया गया. समिति में डॉ आस्था रमन, संध्या सहाय सचिव तथा सुशीला टुडू, रायधनी पाल, नीतू कुमारी, प्रिया पायल, मोमीता चक्रवर्ती, कृष्णा मिश्र, मधुबाला देवी को सदस्य बनाया गया. यह जानकारी एसपी श्री बिरथरे ने दी.

उन्होंने बताया कि समिति के माध्यम से पुलिस एवं उनके परिजनों के कल्याण का कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच, नशा मुक्ति के अलावे सिलाई-कटाई एवं बच्चों के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था आदि कराया जायेगा. एसपी श्री बिरथरे ने बताया कि एक नि:शक्त बच्चों का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया गया है. उन्होंने बताया कि सरस्वती छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित विकलांग बच्चों को एक हजार रुपये छात्रवृत्ति राशि भी दी जायेगी.

जिससे बच्चों का मनोबल बढ़े और वो आगे बढ़ सके. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल भी मौजूद थे. समिति के गठन के बाद अरुणा बिरथरे ने मौजूद सदस्यों के साथ बैठक की और समिति के दायित्वों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version