रजिस्ट्रार सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पाकुड़ : मामला सतरूखी मौजा की जमीन की खरीद-बिक्री का संध्या कुमारी के लिखित बयान पर नगर थाना में केस पाकुड़ : जमीन के कागजात पर जबरदस्ती दस्तखत कराने के आरोप में रजिस्ट्रार सहित तीन लोगों पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में संध्या कुमारी के लिखित बयान पर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 10:53 PM
पाकुड़ : मामला सतरूखी मौजा की जमीन की खरीद-बिक्री का
संध्या कुमारी के लिखित बयान पर नगर थाना में केस
पाकुड़ : जमीन के कागजात पर जबरदस्ती दस्तखत कराने के आरोप में रजिस्ट्रार सहित तीन लोगों पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में संध्या कुमारी के लिखित बयान पर थाना कांड संख्या 162/15 भादवि की धारा 420, 467, 468, 120बी, 379 एवं 506 के तहत रजिस्ट्रार रामजी तिग्गा, शशि शेखर एवं दयाल दास नामजद एवं अन्य को अभियुक्त बनाया गया है.
शिकायत पत्र में कहा गया है कि बीते 28 फरवरी को उनका संबंधी शशि शेखर रजिस्ट्री ऑफिस ले गया और कागज पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया.
जब यह पता चला कि गलत तरीके से शशि शेखर सारा जमीन का पावर बेचने के लिए ले लिया है तो वह रजिस्ट्रार के पास गयी और पावर कैंसिल करने का आवेदन दिया और 9 अप्रैल को रजिस्ट्रार द्वारा पॉवर ऑफ एटॉर्नी खारिज कर दिया गया. शिकायत के मुताबिक पॉवर ऑफ एटॉर्नी कैंसिल करने के दूसरे दिन शशि शेखर द्वारा रजिस्ट्रार से मिलकर दयाल दास को सतरूखी मौजा के कुल रकबा 6 बीघा 5 कट्ठा 6 धुर जमीन की रजिस्ट्री कर दी गयी.
पुलिस ने जमीन की खरीद-बिक्री में किये गये फर्जीवाड़ा की मिली शिकायत पर रजिस्ट्रार सहित जमीन के क्रेता व विक्रेता के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
क्या कहना है पॉवर ऑफ एटॉर्नी के होल्डर का : शशि शेखर ने बताया कि मेरी मौसी संध्या कुमारी द्वारा भागलपुर से पाकुड़ आकर रजिस्ट्री कार्यालय में पॉवर ऑफ एटॉर्नी का कागज बनाया गया. बीते 9 अप्रैल को इसे रद्द करने की जानकारी मुझे निबंधन कार्यालय द्वारा न तो लिखित और न ही मौखिक दी गयी. मेरे ऊपर लगाये गये आरोप निराधार हैं.
संध्या कुमारी ने अपनी बहन के बेटे पर फरजी तरीके से जमीन को बेचने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी और उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रजिस्ट्रार सहित क्रेता एवं विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-अनूप बिरथरे, एसपी, पाकुड़
क्या कहना है रजिस्ट्रार का
मामले में आरोपित रजिस्ट्रार रामजी तिग्गा का कहना है कि फरवरी माह में संध्या कुमारी द्वारा शशि शेखर के नाम से पॉवर ऑफ एटॉर्नी रजिस्ट्री कार्यालय में बनाया गया था.
बीते 9 अप्रैल को संध्या कुमारी ने पॉवर ऑफ एटॉर्नी को कैंसिल करने का आवेदन दिया था और उसे कैंसिल भी किया गया. रजिस्ट्री डीड में कही भी शशि शेखर द्वारा पॉवर ऑफ एटॉर्नी कैंसिल करने का जिक्र नहीं किया गया था और हमारे द्वारा जमीन की रजिस्ट्री नियम संगत की गयी है, जहां तक प्राथमिकी दर्ज होने की बात है तो इस मामले में न्यायालय में हम अपना पक्ष रखेंगे.
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के आंबेडकर चौक स्थित इंदिरा गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन केंद्र में आंबेडकर जयंती के मौके पर मेहंदी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया.
आयोजित प्रतियोगिता में दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मेहंदी प्रतियोगिता में पार्वती कुमारी, प्रीति साहा, दीपिका साहा एवं भाषण प्रतियोगिता में मोती कुमारी, गुलसनोवर, मनीषा साहा व कलाचंद साहा ने क्रमश : प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों को नपं अध्यक्ष मीता पांडेय ने मेडल एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया.
आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली की भूमिका पीके आचार्या एवं साधना ओझा ने की. प्रतियोगिता को सफल बनाने में रूपेश कुमार साहा, सुमित झा, गौरव सिंघल, रणवीर मिश्र, राकेश रोशन, दर्पण दास, रूपम कुमारी आदि सक्रिय दिखे.

Next Article

Exit mobile version