सड़क दुर्घटना में तीन जख्मी
प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ालिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क पर रांगा गांव के निकट साइकिल सवार को बचाने के दौरान मोटरसाइकिल के पलट जाने से तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी खलिरूल रहमान, गुलशन बीवी, समीमा खातून को आस पास के लोगों ने निजी अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल अपना गांव पाडेरकोला चले […]
प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ालिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क पर रांगा गांव के निकट साइकिल सवार को बचाने के दौरान मोटरसाइकिल के पलट जाने से तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी खलिरूल रहमान, गुलशन बीवी, समीमा खातून को आस पास के लोगों ने निजी अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल अपना गांव पाडेरकोला चले गये. खलिरूल रहमान मोटरसाइकिल से पत्नी एवं नतनी के साथ हिरणपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रांगा गांव के निकट सड़क पार कर रहे रूपा पहाडि़या को बचाने के दौरान मोटरसाइकिल पलट गयी और तीनों गिर पड़े, जिसमें सभी जख्मी हो गये. …………फोटो संख्या 5 व 6- रिंची अस्पताल में इलाज कराते जख्मी.