डूमरचीर हटिया से दो मोटर साइकिल की चोरी
प्रतिनिधि अमडापाडा : प्रखंड के डुमरचीर हटिया परिसर से गुरूवार को दो मोटर साइकिल की चोरी होने के समाचार मिले है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों द्वारा मोटर साइकिल संख्या जेएच17डी-6159 एवं एक बिना नंबर की मोटर साइकिल की चोरी कर ली गयी. मामले की सूचना मोटर साइकिल मालिक सुलेमान मरांडी द्वारा दी गयी. […]
प्रतिनिधि अमडापाडा : प्रखंड के डुमरचीर हटिया परिसर से गुरूवार को दो मोटर साइकिल की चोरी होने के समाचार मिले है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों द्वारा मोटर साइकिल संख्या जेएच17डी-6159 एवं एक बिना नंबर की मोटर साइकिल की चोरी कर ली गयी. मामले की सूचना मोटर साइकिल मालिक सुलेमान मरांडी द्वारा दी गयी. सूचना मिलते ही एएसआई नवल किशोर प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस द्वारा चोरी किये गये मोटर साइकिल की बरामदगी को लेकर छानबीन की जा रही है. समाचार भेजे जाने तक मोटर साइकिल चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.