जमीन विवाद में पति-पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला

प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कुंजबोना पंचायत अंतर्गत मुसाबिल जोरामटोला में जमीन विवाद में पति-पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद आरोपित फरार हैं. मामले की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:05 PM

प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कुंजबोना पंचायत अंतर्गत मुसाबिल जोरामटोला में जमीन विवाद में पति-पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद आरोपित फरार हैं. मामले की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में मृतक के भाई धरमा पहाडि़या ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना में तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों के खिलाफ भादवि की धारा 302/34 लगाया गया है. थाने में दर्ज कांड संख्या 23/15 में धरमा ने अपने लिखित बयान में कहा है कि हत्या जमीन विवाद को लेकर हुई है. उसके भाई रामा पहाडि़या (50) व भाभी बाली पहाडि़न (46) घर में सोयी थी. तभी चमरा पहाडि़या, गोरिया पहाडि़या व चांदू पहाडि़या घर घुस कर कुल्हाड़ी से वार कर दोनों की नृशंस हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी आरोपित फरार हो गये. इस संबंध में लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version