बीइइओ की बैठक में इंस्पायर अवार्ड स्कीम पर चर्चा
चयनित जिले के 672 प्रतिभागियों के लिए पांच-पांच हजार रुपये का ड्राफ्ट दिया गया बीइइओ को प्रतिनिधि, पाकुड़जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. इस दौरान इंस्पायर अवार्ड स्कीम 2014-15 के चयनित प्रतिभागियों के बारे में चर्चा की गयी. बीइइओ को इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत चयनित 672 प्रतिभागियों के […]
चयनित जिले के 672 प्रतिभागियों के लिए पांच-पांच हजार रुपये का ड्राफ्ट दिया गया बीइइओ को प्रतिनिधि, पाकुड़जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. इस दौरान इंस्पायर अवार्ड स्कीम 2014-15 के चयनित प्रतिभागियों के बारे में चर्चा की गयी. बीइइओ को इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत चयनित 672 प्रतिभागियों के लिए पांच-पांच हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट दिया गया और 19 अप्रैल तक चयनित छात्र छात्राओं को ड्राफ्ट देने का निर्देश दिया. श्री सहनी ने बीइइओ को ड्राफ्ट हस्तगत कराने के बाद 25 अप्रैल तक प्राप्ति रशीद जमा करने का निर्देश दिया. वैसे प्रतिभागी जो विद्यालय से बाहर हो या पढ़ाई छोड़ दिया है उनका ड्राफ्ट कार्यालय मंे जमा करने का आदेश दिया. ………..फोटो संख्या 7- बीइइओ के साथ बैठक करते डीइओ बालेश्वर सहनी.