ओके::लकड़ी जब्त, तीन गिरफ्तार
महेशपुर. गुप्त सूचना पर पुलिस निरीक्षक नरेंद्र पासवान ने शनिवार को भुटभुटिया से ले जा रहे सिमल की लकड़ी को जब्त किया है. पुलिस ने लकड़ी तस्करी के मामले में शशिबुल शेख, आजीबुल शेख तथा नाइसुल शेख को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जब्त लकड़ी को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. प्राप्त […]
महेशपुर. गुप्त सूचना पर पुलिस निरीक्षक नरेंद्र पासवान ने शनिवार को भुटभुटिया से ले जा रहे सिमल की लकड़ी को जब्त किया है. पुलिस ने लकड़ी तस्करी के मामले में शशिबुल शेख, आजीबुल शेख तथा नाइसुल शेख को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जब्त लकड़ी को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक भुटभुटिया से लकड़ी निकटवर्ती पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था.