profilePicture

ओके…. दो साल बीतने के बाद भी जल मीनार अधूरा

फोटो संख्या 12- अधूरा पडा उच्च प्रवाही जलमीनार.प्रतिनिधि, महेशपुरदो साल बीतने के बाद भी जिला परिषद की राशि से बनने वाला उच्च प्रवाही जलमीनार का काम पूरा नहीं हो पाया है. जल मीनार नहीं बनने से लोगों को पीने का पानी पाइप लाइन विस्तारीकरण के माध्यम से नहीं मिल पा रहा है. जल मीनार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या 12- अधूरा पडा उच्च प्रवाही जलमीनार.प्रतिनिधि, महेशपुरदो साल बीतने के बाद भी जिला परिषद की राशि से बनने वाला उच्च प्रवाही जलमीनार का काम पूरा नहीं हो पाया है. जल मीनार नहीं बनने से लोगों को पीने का पानी पाइप लाइन विस्तारीकरण के माध्यम से नहीं मिल पा रहा है. जल मीनार का कार्य धीमी गति से चलने के कारण प्रखंडवासियों में आक्रोश व्याप्त है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला परिषद द्वारा चार लाख 80 हजार रुपये की लागत से उच्च प्रवाही जल मीनार बनवाया जा रहा है.————————————————————–क्या कहना है ग्रामीणों का.फोटो संख्या 16- संतोष यादव.कनीय अभियंता एवं ठेकेदार की लापरवाही के कारण जल मीनार का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. – संतोष कुमार .——————————फोटो संख्या 17- पंचू घोष.अभियंता की लापरवाही के कारण योजना समय पर पूरी नहीं हो पायी और इस वजह से जल मीनार का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.- पंचू घोष.——————————-फोटो संख्या 15-निर्मल यादव.यदि जल मीनार का कार्य पूरा हो गया होता तो प्रखंड मुख्यालय के लोगों को पीने का पानी आसानी से मिलता.- निर्मल यादव.—————————-फोटो संख्या 13- गोपी राय.प्रशासन की लापरवाही के कारण योजना अधूरी पड़ी है.- गोपी राय.——————————फोटो संख्या 14- विपलव घोष.दो वर्षों से जल मीनार का कार्य पूरा नहीं हो पाया है और इसे पूरा कराने में जिला परिषद एवं अभियंता ने भी कोई कदम नहीं उठाया.- विपलव घोष.————————————————————–क्या कहा जिप अध्यक्ष ने.जलमीनार कार्य को पूरा करने में लापरवाही बरतने वाले अभियंता एवं संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. – गेमीलिना सोरेन,जिला परिषद अध्यक्ष.

Next Article

Exit mobile version