धूमधाम से की गयी मां काली की पूजा

फोटो संख्या 7- माँ काली की पूजा अर्चना करते पुरोहित.प्रतिनिधि हिरणपुर : प्रखंड के जबरदाहा स्थिति श्मशान घाट मंे शनिवार को धूमधाम से काली पूजा की गयी. पंिउत उत्तम चक्रवर्ती ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना की. पूजारी महंत ब्रजराज गिरी नागाबाबा ने बताया कि भक्त जो भी मन्नत मांगते है वह जरूर पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या 7- माँ काली की पूजा अर्चना करते पुरोहित.प्रतिनिधि हिरणपुर : प्रखंड के जबरदाहा स्थिति श्मशान घाट मंे शनिवार को धूमधाम से काली पूजा की गयी. पंिउत उत्तम चक्रवर्ती ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना की. पूजारी महंत ब्रजराज गिरी नागाबाबा ने बताया कि भक्त जो भी मन्नत मांगते है वह जरूर पूरी होती है. वहीं भक्तों के मन्नत पूरी होने पर पाठाबलि का चढावा किया करते है. उन्होंने बताया कि उक्त श्मशान मंदिर में बीच बीच में आपरूपी घंटा बजने की आवाज सुनाई देती है.

Next Article

Exit mobile version