युवाओं ने जाना आपदा से निबटने के गुर

पाकुड़ : जिला मुख्यालय के बैंक कॉलोनी स्थित सत्य साई केंद्र में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन आपदा प्रबंधन के कनवेंर त्याग रंजन एवं राज्याध्यक्ष अनिल मारवाह ने किया. उद्घाटन के पूर्व सत्य साई केंद्र में झंडोत्ताेलन किया गया. प्रशिक्षण के पहले दिन आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के कनवेंर त्याग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:43 AM
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के बैंक कॉलोनी स्थित सत्य साई केंद्र में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन आपदा प्रबंधन के कनवेंर त्याग रंजन एवं राज्याध्यक्ष अनिल मारवाह ने किया.
उद्घाटन के पूर्व सत्य साई केंद्र में झंडोत्ताेलन किया गया. प्रशिक्षण के पहले दिन आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के कनवेंर त्याग रंजन ने आपदा से निबटने की जानकारी युवकों को दी. युवकों को बाढ़, तूफान, सुनामी, भुकंप आदि में फंसे लोगों को बचाने को लेकर किये जाने वाले उपायों के बारे में बताया गया. त्याग रंजन ने कहा कि आपदा किसी को कहकर नहीं आता. आपदा में फंसे लोगों को बचाना सबसे बड़ा धर्म है.
युवकों से किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों को बचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करने की अपील की. कार्यशाला में युवकों को यूएस शर्मा, अमरेंद्र सिंह, आरोती आदि द्वारा भी आपदा से निबटने के उपायों को बताया. इस अवसर पर सत्य साई संगठन के जिलाध्यक्ष असीम चंद्र पांडेय, प्रो अमरेंद्र सिंह, मनोज घोष, अनिरुद्ध ठाकुर, पंकज दफादार, शिबू दुबे, हरिगोविंद दुबे आदि थे.

Next Article

Exit mobile version