मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत

पाकुड़िया : पाकुड़िया दुमका पथ पर राजदाहा गांव के निकट शुक्रवार की रात को मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. बुद्धिशील मुमरू एवं निर्मल हांसदा मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस दौरान राजदाहा गांव के निकट मोटरसाइकिल पलट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:43 AM
पाकुड़िया : पाकुड़िया दुमका पथ पर राजदाहा गांव के निकट शुक्रवार की रात को मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.
बुद्धिशील मुमरू एवं निर्मल हांसदा मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस दौरान राजदाहा गांव के निकट मोटरसाइकिल पलट गयी और 30 वर्षीय बुद्धिशील मुमरू की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं निर्मल हांसदा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटर साइकिल डब्ल्यूबी 54 एफ -8513 को जब्त कर लिया है.
ट्रेन से कटकर एक की मौत : फरक्का : न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खडे एक यात्री की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

Next Article

Exit mobile version