पाकुड़िया. स्वच्छ भारत मिशन फेज टू के तहत पाकुड़िया प्रखंड के कुल 40 गांवों को ओडीएफ यानि खुले में शौच मुक्त घोषित किया जाना है. इसे लेकर शनिवार को जिला से प्रतिनियुक्त जांच दल ने सभी गांवों का भ्रमण कर वहां बने शॉक पिट, नाडेफ, शौचालय, सेरिगेशन शेड, कम्युनिटी शॉक पिट, कम्पोस्ट पिट आदि कार्यों स्थल निरीक्षण किया. इन योजनाओं का निर्माण पीएचइडी विभाग की ओर से करवाया जा रहा है. निरीक्षण दल में बीपीओ जगदीश पंडित, बीपीआरओ त्रिदीप कुमार शील, कनीय अभियंता चंदन कुमार आदि थे. बताया कि योजनाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है