ओके ::::: 11 सूत्री मांगों को लेकर स्वदेशी जागरण मंच ने दिया धरना

प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन डीसी को सौंपा फोटो संख्या 6- धरना देते स्वदेशी जागरण मंच के प्रतिनिधि.प्रतिनिधि, पाकुड़ स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के निकट धरना दिया. धरना का नेतृत्व मंच के जिला संयोजक प्रदीप कुमार जायसवाल ने किया. अपने संबोधन में राष्ट्रीय परिषद सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:03 PM

प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन डीसी को सौंपा फोटो संख्या 6- धरना देते स्वदेशी जागरण मंच के प्रतिनिधि.प्रतिनिधि, पाकुड़ स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के निकट धरना दिया. धरना का नेतृत्व मंच के जिला संयोजक प्रदीप कुमार जायसवाल ने किया. अपने संबोधन में राष्ट्रीय परिषद सदस्य दिगेश त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से किसानों में भय का माहौल है. सरकारी प्रतिबंध के बावजूद ई-कॉमर्स में विदेशी कंपनियां अपना व्यापार फैला रही है. धरना को सफल बनाने में अजंता दास, अमलाशंकर मिश्रा, उमाशंकर दत्त, अमर भगत आदि सक्रिय दिखे. धरना के उपरांत प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन डीसी को सौंपा गया. ————————————————————–इन मांगों को लेकर दिया गया धरनाखेती एवं वन भूमि को अन्य उपयोगों के लिए नहीं देने, निजी उद्योगों की भूमि आवश्यकता की पूर्ति की जिम्मेवारी सरकार को नहीं देने, भूमि अधिग्रहण में किसानों की सहमति सुनिश्चित करने, ई-कॉमर्स में विदेशी कंपनियों को प्रतिबंधित करने, बीमा में विदेशी निवेश पर रोक लगाने, आर्थिक नीतियों में आंतरिक उदारीकरण में प्रोत्साहन देने, भूमि अधिग्रहण से पहले उसकी जरूरतों का आकलन करने आदि मांगों को लेकर धरना दिया गया.

Next Article

Exit mobile version