सात दिवसीय भागवत कथा में उमड़ी भीड़

प्रतिनिधि, हिरणपुरप्रखंड के तोड़ाई में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन सोमवार को भागवत कथा संपन्न हुई. कथा सुबह नौ से 12 बजे तक हुई.कथावाचिका देवी चित्रलेखा की उपस्थिति में पंडित ने मंत्रोच्चार से यजमान विभाष मिश्रा व सहयोगियों को आरती करायी. देवी चित्रलेखा ने कहा कि प्रकृति के हर स्थान पर भगवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, हिरणपुरप्रखंड के तोड़ाई में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन सोमवार को भागवत कथा संपन्न हुई. कथा सुबह नौ से 12 बजे तक हुई.कथावाचिका देवी चित्रलेखा की उपस्थिति में पंडित ने मंत्रोच्चार से यजमान विभाष मिश्रा व सहयोगियों को आरती करायी. देवी चित्रलेखा ने कहा कि प्रकृति के हर स्थान पर भगवान विराजमान है. जो दुखों में सदा साथ देते हैं. लेकिन मानव स्वार्थ में अपने जीवन व्यतीत कर रहे हैं. संतमत की एक समान स्थिति है. संसार में अनाश्वत होकर रहना चाहिए. इतिहास में कृष्ण सुदामा की मित्रता चिरस्मरणीय है. प्रवचन के दौरान तु मुझे चरणों से लगा लो, मेरे श्याम मुरली वाली एवं बंगला भजन पर श्रद्धालु झूमते रहे. ……………..फोटो संख्या 14- लीला कीर्तण में कलाकारों द्वारा सुदामा का पांव धोते कृष्ण की झांकी. फोटो संख्या 15- लीला कीर्तण का आनंद उठाते श्रद्धालु.

Next Article

Exit mobile version