profilePicture

नक्सली के संदेह में असम के लोग चार हिरासत में

संवाददाता, पाकुड़ – धराये युवक है असम राज्य के कोकराझाड़ के रहने वाले – अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाडेरकोला गांव से मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने पकड़ा युवकों को गुप्त सूचना पर पुलिस ने रविवार की रात्रि को अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाडेरकोला गांव से चार संदिग्ध उल्फा उग्रवादी को हिरासत में लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:04 PM

संवाददाता, पाकुड़ – धराये युवक है असम राज्य के कोकराझाड़ के रहने वाले – अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाडेरकोला गांव से मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने पकड़ा युवकों को गुप्त सूचना पर पुलिस ने रविवार की रात्रि को अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाडेरकोला गांव से चार संदिग्ध उल्फा उग्रवादी को हिरासत में लिया है. धराये सभी युवक असम राज्य के कोकराझाड़ जिले के कच्चुगांव व कोकराझाड थाना क्षेत्र के गोसाई रहने वाले है. पुलिस धराये युवकों से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है. धराये युवकांे की सही जानकारी को लेकर जिले की पुलिस द्वारा असम के कोकराझाड़ जिले के एसपी से भी संपर्क किया गया है. उक्त युवक अमड़ापाड़ा क्यों और किसके घर आये थे, इसका पता अब तक नहीं लग पाया है. बताया जाता है कि पकड़े गये चारों लोग का संबंध उल्फा प्रतिबंधित संगठन से है. किन-किन युवकों को लिया गया हिरासत मेंप्राप्त जानकारी के मुताबिक मिली सूचना पर पुलिस ने कोकराझाड़ जिले के गांव बगलाबाडी थाना गोसाई के रोहित मुर्मू, डबले गांव थाना कोकराझाड़ के देवान बास्की, ग्राम कटालगुडी थाना कच्चुगांव के जयजीत मुर्मू एवं गांव मदरिया थाना कच्चुगांव के सीरिल हांसदा को हिरासत में लिया है. ————————————————————–क्या कहा एसपी ने.मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अमड़ापाड़ा से चार युवकों को हिरासत में संदेह के आधार पर लिया गया है. धराये सभी युवकों से पूछताछ की जा रही है. असम जिले के कोकराझाड़ एसपी को भी दूरभाष पर धराये युवकों की जानकारी दी गयी तथा उनके चरित्र के बारे में भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है. उक्त बाते एसपी अनूप बिरथरे ने कही.

Next Article

Exit mobile version