पोषाहार वितरण में अनियमितता पर केंद्रित सेविकाएं

प्रतिनिधि, पाकुड़प्रखंड कार्यालय परिसर में झारखंड आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता संघ की चित्रलेखा गोंड ने की. बैठक में सदर प्रखंड के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने हिस्सा लिया. बैठक में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने अप्रैल माह में आरटी पोषाहार अब तक नहीं मिलने से उत्पन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 6:03 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़प्रखंड कार्यालय परिसर में झारखंड आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता संघ की चित्रलेखा गोंड ने की. बैठक में सदर प्रखंड के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने हिस्सा लिया. बैठक में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने अप्रैल माह में आरटी पोषाहार अब तक नहीं मिलने से उत्पन्न परिस्थितियों के अलावे परिवहन खर्च का भुगतान नहीं होने, पोषाहार वितरण के मामले में विभाग की अनियमितता आदि बिंदुओं पर चर्चा की. बैठक के उपरांत सेविकाओं द्वारा सीडीपीओ खादिजा फरजाना का ध्यान व्याप्त समस्याओं की ओर आकृष्ट किया और उसके निदान की मांग की गयी. बैठक में नाजीरा बेगम, श्रावणी घोष, अर्पणा मिश्रा, अनसुइया साहा आदि मौजूद थे.———————–फोटो संख्या 6- बैठक में हिस्सा लेते आंगनबाडी केंद्रों की सेविकाएं.

Next Article

Exit mobile version