डीडीसी को दी गयी भावभीनी विदाई
फोटो संख्या 3- निवर्तमान डीडीसी को विदाई देते डीसी.प्रतिनिधि, पाकुड़ समारोह का आयोजन कर बीते सोमवार की रात्रि को निवर्तमान डीडीसी नेसार अहमद को भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता डीसी सुलसे बाखला ने की. समारोह में एसपी अनूप बिरथरे, अपर समाहर्ता गंदुर उरांव, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, डीएसओ नीरज कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय […]
फोटो संख्या 3- निवर्तमान डीडीसी को विदाई देते डीसी.प्रतिनिधि, पाकुड़ समारोह का आयोजन कर बीते सोमवार की रात्रि को निवर्तमान डीडीसी नेसार अहमद को भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता डीसी सुलसे बाखला ने की. समारोह में एसपी अनूप बिरथरे, अपर समाहर्ता गंदुर उरांव, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, डीएसओ नीरज कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय मृत्युंजय श्रीवास्तव सहित कार्यपालक अभियंता, बीडीओ, बीपीओ सहित अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. समारोह का संचालन बीपीओ अनुपम मिश्रा ने किया. कर्मियों एवं अधिकारियों द्वारा निवर्तमान डीडीसी श्री अहमद के कार्यकाल की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना. अपने संबोधन में श्री अहमद ने कहा कि महज पांच माह के कार्यकाल में कर्मियांे एवं अधिकारियों का दिये गये सहयोग को हम भुला नहीं सकते. उन्होंने कहा कि स्थानांतरण एवं पदस्थापन सरकारी सेवा का नियम है और इससे सभी को गुजरना है.